Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA/सीएसपी संचालक से लूटकांड का 72 घंटे में हुआ खुलाशा, दो अपराधी गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Monday, August 18, 2025

MADHEPURA/सीएसपी संचालक से लूटकांड का 72 घंटे में हुआ खुलाशा, दो अपराधी गिरफ्तार

पुलिस ने अपराधी के घर से दो लाख 11 हजार नौ सौ रुपये, कट्टा व आधार कार्ड किया बरामद उदाकिशुनगंज. उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के हरैली और उदा के बीच एनएच 106 पर गत दिनों एक सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर अपराधियों ने लूटपाट किया था.

पुलिस ने 72 घंटे के अंदर मामले का खुलाशा कर दिया. पुलिस ने दो अपराधियों को नकदी, एक कट्टा व एक आधार कार्ड के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधी ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के श्याम गांव के वार्ड संख्या 10 के रोबीन यादव के घर से दो लाख 11 हजार नौ सौ रुपये बरामद किया, जबकि दूसरा अपराधी इसी थाना क्षेत्र के झलाड़ी गांव के वार्ड संख्या 3 के अपराधी नीतीश कुमार को उदाकिशुनगंज बैंक चौक से गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि गिरफ्तार अपराधी रोबीन यादव पर ग्वालपाड़ा और उदाकिशुनगंज थाने में कई संगीन मामले दर्ज हैं. जो पिछले महीने कोर्ट से बेल लेकर जेल से रिहा हुआ था. वहीं दूसरे अपराधी नीतीश कुमार के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है. घटना के बाबत एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि गत 14 अगस्त को बराही गांव के सीएसपी संचालक अरविंद यादव उदाकिशुनगंज एसबीआइ शाखा से 4 लाख 33 हजार 5 सौ रुपये की निकासी कर अपने बाइक से बराही स्थित सीएसपी जा रहा था. इसी दौरान हरैली और उदा के बीच पूर्व से घात लगाये बाइक पर तीन अपराधियों सीएसपी संचालक अरविंद यादव को रोककर पैसा लेकर फरार हो गया. पीड़ित ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 72 घंटे के अंदर छापेमारी कर दो लाख 11 हजार नौ सौ रुपये के साथ दो अपराधियों को हथियार व आधार कार्ड के साथ गिरफ्तार किया. एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. वहीं दोनों गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध थाने में मामला दर्ज कर सोमवार को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है.