इस भर्ती अभियान के तहत कुल 1068 पदों को भरा जाएगा। आवेदन प्रक्रिया 1 सितंबर 2025 सुबह 10 बजे से शुरू होकर 15 सितंबर 2025 शाम 6 बजे तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
पदों का विवरण
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 1068 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें उम्मीदवारों की नियुक्ति लैब टेक्नीशियन और सीनियर लैब टेक्नीशियन दोनों पदों पर की जाएगी। योग्य उम्मीदवार अपनी शैक्षणिक योग्यता और अनुभव के आधार पर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता
सीनियर लैब टेक्नीशियन पद के लिए उम्मीदवार के पास एमएससी (मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री आदि) या फिर बीएससी (माइक्रोबायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, लाइफ साइंस आदि) के साथ डीएमएलटी होना जरूरी है। इसके अलावा, उम्मीदवार के पास टीबी लैब टेस्ट से संबंधित जीनोटाइपिक या फेनोटाइपिक परीक्षण में 2 से 3 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए।
वहीं, लैब टेक्नीशियन पद के लिए उम्मीदवार ने 10+2 (भौतिकी, रसायन और जीवविज्ञान) विषयों के साथ उत्तीर्ण किया हो और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएमएलटी या डीएमएलटी डिप्लोमा किया हो।
आयु सीमा
बिहार एसएचएस लैब टेक्नीशियन भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 अप्रैल 2025 के आधार पर की जाएगी। इस भर्ती में न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष तय की गई है। अधिकतम आयु सीमा वर्गवार अलग-अलग निर्धारित है।
- सामान्य/ईडब्ल्यूएस (पुरुष): 37 वर्ष
- ओबीसी/ईबीसी (पुरुष एवं महिला): 40 वर्ष
- सामान्य/ईडब्ल्यूएस (महिला): 40 वर्ष
- एससी/एसटी (पुरुष एवं महिला): 42 वर्ष
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क श्रेणीवार तय किया गया है। सामान्य वर्ग, ओबीसी, ईबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। बिहार राज्य के एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 125 रुपये रखा गया है। इसी तरह, बिहार की महिला उम्मीदवारों और 40% या उससे अधिक दिव्यांग अभ्यर्थियों को भी केवल 125 रुपये शुल्क देना होगा। वहीं, अन्य राज्यों के सभी वर्गों के महिला और पुरुष उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा।