Kosi Live-कोशी लाइव Madhepura Bihar Crime: आठ वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म, ग्रामीणों की पिटाई से आरोपी की हालत गंभीर - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, August 17, 2025

Madhepura Bihar Crime: आठ वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म, ग्रामीणों की पिटाई से आरोपी की हालत गंभीर

Bihar Crime: मधेपुरा आलमनगर नगर पंचायत इलाके में घर में अकेली देख आठ साल की मासूम के साथ अधेड़ ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना शनिवार शाम की है. घटना के बाद ग्रामीणों को पीड़िता के छोटे भाई ने गांव के ही सुभाष मंडल उर्फ कैलू मंडल (50) को घर से भागने की जानकारी दी.

आरोपी का इलाज जारी

इसके बाद गांव के लोगों ने रात में ही आरोपित को बहियार से पकड़कर लाया और जमकर पिटाई कर दी. इस घटना की सूचना मिलने पर पहुंची आलमनगर थाना की पुलिस ने गंभीर रूप से घायल आरोपित को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज रेफर में कर दिया गया. वहीं, पीड़िता का आलमनगर सीएचसी में इलाज जारी है.

जांच में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस हर एंगल से इस घटना की जांच कर रही है.