Kosi Live-कोशी लाइव मधेपुरा में 24 घंटे में 13 आरोपी गिरफ्तार:गर्भवती महिला की हत्या मामले में दो महिला समेत 3 को भेजा जेल - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, August 9, 2025

मधेपुरा में 24 घंटे में 13 आरोपी गिरफ्तार:गर्भवती महिला की हत्या मामले में दो महिला समेत 3 को भेजा जेल

मधेपुरा के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए पिछले 24 घंटे के भीतर 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बिहारीगंज थाना क्षेत्र में हत्या कर शव को गायब करने के मामले में दिलचंद कुमार, नेहा कुमारी और उरिया देवी को गिरफ्तार किया गया। इन पर आरोप है कि इन्होंने सोनी देवी की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया था।

 
रतवारा थाना क्षेत्र में पुलिस ने शराब बरामदगी के मामले में रूपेश कुमार को गिरफ्तार किया। मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में प्रवीण कुमार यादव को भी पकड़ा गया। पुरैनी थाना क्षेत्र में अवैध शराब के साथ रंजीत यादव को हिरासत में लिया गया।

शंकरपुर थाना क्षेत्र में अवैध हथियार और मादक पदार्थ बरामदगी के मामले में विकास कुमार, चांदनी देवी, सिंपी कुमारी और नीतीश कुमार को जेल भेजा गया। मुरलीगंज थाना क्षेत्र में मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में श्रवण कुमार को गिरफ्तार किया गया। शराब के नशे में अवध मुखिया को भी पकड़ा गया।

श्रीनगर थाना क्षेत्र में शराब के नशे में संजीत कुमार को हिरासत में लिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सभी मामलों में संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।