दो अन्य अपराधियों को भी किया गया गिरफ्तार भागलपुर जिले के गोपालपुर थाना अंतर्गत गोसाई गांव से किया गया गिरफ्तार सोनवर्षाराज. पुलिस अधीक्षक हिमांशु के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश एवं रंगदारी मामले के अभियुक्त भानु मंडल समेत अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी भागलपुर जिले के गोपालपुर थाना अंतर्गत गोसाई गांव से की गयी. सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने शनिवार को बसनही थाने में आयोजित प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार बदमाश भानु मंडल पर बसनही थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. जिनमें रंगदारी, लूट, हत्या, धमकी जैसी गंभीर अपराध शामिल हैं. वहीं उन्होंने बताया कि हाल ही में भानू मंडल जेल से रिहा हुआ था. जिसके बाद उसके विरुद्ध रंगदारी मांगने का मामला सामने आने पर पुलिस अधीक्षक हिमांशु के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया. कार्रवाई में ईनामी बदमाश भानू मंडल सहित मधेपुरा जिले के ग्वालपाड़ा थाना अंतर्गत राजपुर सरसंडी निवासी कुमोद कुमार उर्फ छोटू यादव व ग्वालपाड़ा बाजार निवासी आकाश कुमार को गिरफ्तार किया गया. जिसमे गिरफ्तार बदमाश कुमोद कुमार उर्फ छोटू यादव का भी आपराधिक इतिहास रहा है. गठित टीम में बसनही थानाध्यक्ष कुलवंत कुमार, सोनवर्षाराज थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, काशनगर थानाध्यक्ष विक्की रविदास, एसआई बबलू कुमार समैत डीआईयू की टीम शामिल थी.
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें!Editor: Amar Akky
WhatsApp No:9570452002