Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA/घैलाढ़ में कॉमन सर्विस सेंटर का सीओ ने किया उद्घाटन, - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, July 29, 2025

MADHEPURA/घैलाढ़ में कॉमन सर्विस सेंटर का सीओ ने किया उद्घाटन,

घैलाढ़ में कॉमन सर्विस सेंटर का सीओ ने किया उद्घाटन, 

कोशी लाइव
     घेलाढ से पप्पू मेहता की रिपोर्ट 
प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार के तत्वाधान में अंचल कार्यालय में कॉमन सर्विस सेंटर  का शुभारंभ किया गया। इसका उद्घाटन सीओ बन्दना कुमारी आरो रवि शंकर सीएससी प्रबंधक मधेपुरा संजीव कुमार आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर सीओ वंदना कुमारी  ने बताया कि इस केंद्र के माध्यम से भू धारी को राजस्व संबंधित सेवाओं सहज शुभम और पारदर्शी तरीके से उपलब्ध कराया जाएगा। इस सीएससी केंद्रों के माध्यम से दाखिल खारिज आवेदन भू लगान परिमार्जन भू माफी एलपीसी राजस्व न्यायालय में वाद दायर करना एसएमएस अलर्ट सेवा भू नक्शा ऑर्डर करना जैसी सुविधा दी जाएगी ।उन्होंने कहा इस  सीएसी द्वारा भूदान की जाने वाली 100 से अधिक सरकारी व गैर सरकारी सेवाएं भी अब अंचल कार्यालय में उपलब्ध होगी। कार्यक्रम में  संतोष कुमार सुमन, प्रोपराइटर रोशन कुमार, मंटू कुमार, बृजेश कुमार ,विकास कुमार , सहित अन्य लोग उपस्थित थे।