आलमनगर. पुलिस वाहन व ट्रक में गुरुवार की रात्रि टक्कर हो गयी, जिससे पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल जख्मी हो गया. दुर्घटना में जख्मी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आलमनगर लाया गया. इस बाबत थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि गुरुवार की रात्रि लगभग 11:30 बजे पुलिस पदाधिकारी कमलेश कुमार के साथ दो सशस्त्र बल व चालक हवलदार दुर्गेश दुबे रात्रि गश्ती कर रहा था. इसी दौरान ट्रक ने पुलिस वाहन में धक्का मार दिया, जिससे पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया व पुलिसकर्मी जख्मी हो गया. पुलिस ने उक्त वाहन को खदेड़ कर पकड़ लिया. नशे में धुत्त चालक को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. गिरफ्तार ट्रक चालक राजेश कुमार पिता मदन दास बढोना मोहिउद्दीन नगर थाना विद्यापति जिला समस्तीपुर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने शराब सेवन की पुष्टि हुई. नशे में धुत्त चालाक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया .
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें!Editor: Amar Akky
WhatsApp No:9570452002