बिहार के मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के रजनी वार्ड संख्या-14 स्थित दमगारा टोला में गुरुवार रात एक दंपति की उनके फूस के घर से खून से लथपथ लाश बरामद की गई। मृतकों की पहचान दिनेश दास (50) और उनकी पत्नी भूलिया देवी (45) के रूप में हुई है। ये दोनों प्रसादी चौक पर सब्जी बेचने का काम करते थे।
Trending Videos
दरवाजा खोला तो चारपाई पर दोनों शव पड़े दिखे
बेटी रंजन देवी ने बताया कि गुरुवार शाम को उन्होंने कई बार अपने माता-पिता को फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद उसने पड़ोसियों से घर जाकर देखने को कहा। जब पड़ोसियों ने दरवाजा खोला, तो अंदर चारपाई पर दोनों की खून से लथपथ लाशें पड़ी थीं। यह देख पूरे गांव में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू की।
आसपास से जानकारी जुटा रही पुलिस, पहुंचे एसपी
पुलिस के अनुसार, शवों की स्थिति देखकर ऐसा लगता है कि दोनों की हत्या मुंह पर वार करके बेहद निर्मम तरीके से की गई है। मृतक दंपती की एक शादीशुदा बेटी है। पुलिस घटनास्थल पर लगातार पूछताछ कर रही है और आसपास के लोगों से जानकारी जुटा रही है। हालांकि, हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है। देर रात करीब 12 बजे एएसपी प्रवेंद्र भारती भी घटनास्थल पर पहुंचे। एएसपी ने कहा कि घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। इस दोहरे हत्याकांड से इलाके में दहशत फैल गई है और गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।