छातापुर( सुपौल) छातापुर से पप्पू मेहता की रिपोर्ट
छातापुर प्रखंड के वार्ड नंबर 1 स्थित पी एस यादव राम टोला नरहेया विद्यालय में 15 मई 2025 को BPSC(TRE 3.0) के तहद चयनित एक शिक्षिका अंजली मिश्रा ने अपना योगदान दिया। इसकी जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापिका कंचन कुमारी ने बताया कि पहले बच्चों के अपेक्षा शिक्षकों की संख्या कम थी परन्तु अब विद्यालय में कुल शिक्षकों की संख्या पांच हो गया है।उन्होंने कहा कि सरकार कई चरणों में शिक्षकों की बहाली कर रिक्त पदों को भरने की बेहतर प्रयास किए है।अब रिक्त हुए पद पर शिक्षकों के आने से वर्ग बार तथा विषय बार वर्गों की संचालन होगी। तथा बच्चों को बेहतर व गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिल सकेगी।इस उन्होंने नवनियुक्त शिक्षिका को विद्यालय के विधि व्यवस्था से अवगत कराते हुए बच्चों को बेहतर शिक्षा देने की बात कही।इस मौके पर विद्यालय के सहायक शिक्षक फैज अहमद सहित सभी शिक्षक शिक्षिका मौजूद थे।