Kosi Live-कोशी लाइव SUPAUL/मंत्री नीरज कुमार बबलू के प्रयास से टेबुल बैग का वितरण किया गया - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, May 15, 2025

SUPAUL/मंत्री नीरज कुमार बबलू के प्रयास से टेबुल बैग का वितरण किया गया

कोशी  लाइव छातापुर से पप्पू मेहता की रिपोर्ट
छातापुर (सुपौल) गुरुवार को पी एस यादव राम टोला नरहेया विद्यालय में भारत सरकार के एनजीओ के द्वारा पी एड मंत्री नीरज कुमार बबलू के प्रयास से उपलब्ध किए गए टेबुल बैग का वितरण किया गया।प्रधानाध्यापिका कंचन कुमारी के अध्यक्षता में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन हजारी ,मीडिया प्रभारी रामटहल भगत,महा मंत्री सत्यप्रकाश ने संयुक्त रूप से छात्रों के बीच बैग देते हुए कहा कि बच्चों को  पाठ्य पुस्तक रखने में तथा स्कूल जाने में कोई परेशानी नहीं हो इसे देखते हुए मंत्री नीरज कुमार बबलू के प्रयास से  टेबुल बैगका वितरण किया गया है।वक्ताओं ने कहा  कि सरकार हर क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है। शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक कार्य हो रही है गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिले, इनके साथ साथ  कई चरणों में शिक्षकों  की बहाली कर  विद्यालयों में रिक्त हुए पद पर शिक्षकों को बहाल कर नए बिहार बनाने का बेहतर प्रयास किया जा रहा है।वक्ताओं ने कहा एनडीए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों में टेबुल बैग वितरण किया जाना है।इस मौके पर एचएम कंचन कुमारी सहायक शिक्षक फैज अहमद ,पिंकी कुमारी,चंचल कुमारी अंजली मिश्रा अध्यक्ष रामचंद्र राम,रसोइया बुधनी देवी सरिता देवी आदि मौजूद थे।