Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA/नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, जलती चिता से अधजली शव बरामद:सहरसा में चुपके से किया जा रहा था अंतिम संस्कार, पुलिस पहुंची तो ससुराल पक्ष भागे - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Friday, May 16, 2025

SAHARSA/नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, जलती चिता से अधजली शव बरामद:सहरसा में चुपके से किया जा रहा था अंतिम संस्कार, पुलिस पहुंची तो ससुराल पक्ष भागे

 मृतका आंचल कुमारी की फाइल फोटो

सहरसा में एक नवविवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत के बाद चुपचाप अंतिम संस्कार करने की कोशिश की जा रही थी। पुलिस को गुप्त सूचना मिली तो रात 1:05 बजे टीम गांव पहुंची। इस दौरान जलती चिता से अधजला शव बरामद किया गया। यह घटना सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव की है।

मृतका की पहचान 21 वर्षीय आंचल कुमारी के रूप में हुई है, जो मिथलेश कुमार उर्फ उजरा की पत्नी थी।

पुलिस ने जलती चिता से शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल लाया - Dainik Bhaskar
पुलिस ने जलती चिता से शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल लाया

बिना सूचना दिए जलाया जा रहा था शव

जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात करीब 10 बजे आंचल की मौत हुई। लेकिन ससुराल पक्ष ने मायके वालों को सूचना नहीं दिया। गांव के खेत में ही चुपचाप मृतका के शव को जलाने की तैयारी ससुराल पक्ष कर रहे थे।

ग्रामीणों ने दी सूचना, जलती चिता से शव बरामद

अमरपुर गांव के रामकुमार ठाकुर के खेत में अंतिम संस्कार की कोशिश चल रही थी, तभी किसी ग्रामीण ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और जलती चिता से अधजला शव जब्त किया। पुलिस के पहुंचते ही ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार हो गए।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज

थानाध्यक्ष अंजली कुमारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के मायके वालों को सूचना दी गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असली वजह साफ हो पाएगी। पुलिस अब हत्या के ऐंगल से जांच कर रही है।

मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

मायके वालों का कहना है कि ससुराल पक्ष ने जानबूझकर हत्या कर शव को जलाने की साजिश रची। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर गंभीर आक्रोश है।