Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA/9वीं की छात्रा ने सल्फास खाकर की आत्महत्या: कोचिंग की फीस नहीं दे पाने से थी परेशान, परिजन बोले-मजदूरी कर पढ़ा रहे थे पिता - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, May 6, 2025

SAHARSA/9वीं की छात्रा ने सल्फास खाकर की आत्महत्या: कोचिंग की फीस नहीं दे पाने से थी परेशान, परिजन बोले-मजदूरी कर पढ़ा रहे थे पिता

सहरसा के बिहरा थाना क्षेत्र के दुम्मा गांव में सोमवार की रात 16 वर्षीय छात्रा ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान सुभाष यादव की बेटी आरती कुमारी के रूप में हुई है। आरती 9 वीं कक्षा की छात्रा थी और सहरसा के गौतमनगर स्थित एक प्राइवेट कोचिंग में पढ़ती थी।

कीड़े मारने दवा खाकर की आत्महत्या

मृतका के परिजनों ने बताया कि उसके पिता सुभाष यादव मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करते हैं। आर्थिक तंगी के कारण पिछले चार महीने से कोचिंग की फीस नहीं भर पाई थी। कोचिंग संचालक फीस के लिए लगातार दबाव बना रहे थे। सोमवार को आरती ने घर में रखी गेहूं में कीड़े मारने वाली सल्फास की गोली खा ली। परिजनों को जानकारी मिलने पर उसे सहरसा के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया। रात करीब 8:30 बजे उसकी मौत हो गई।

सहरसा के निजी अस्पताल प्रशासन की सूचना पर सदर थाना पुलिस रात 10 बजे मौके पर पहुंची। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। रात 11:30 बजे मृतका के पिता ने थाने में लिखित आवेदन देकर बताया कि उनकी बेटी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वे पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते। इसके अलावे परिवार वाले मिडिया की सुर्खिया ना बने इस बातो से जानकारी देने से बचते दिखे।

जांच में जुटी पुलिस

सहरसा सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने कहा शहर के निजी क्लिनिक मे प्वाइजनिंग से नाबालिग लड़की की मौत की जानकारी मिली। इस संदर्भ में मजिस्ट्रेट बहाल किया गया है। इसके बाद मेडिकल बोर्ड के तहत नाबालिग लड़की का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के स्पष्ट कारण सामने आ सकेंगे। इस संदर्भ में संबंधित बिहरा थाने को मामला फॉरवर्ड कर दिया जाएगा।