
सहरसा में 2 बच्चों की मां को रिश्तेदार और ग्रामीणों ने युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा। इसके बाद युवक की हाथ-पैर बांधकर पहले पिटाई की, फिर दोनों की शादी करवा दी।
महिला की पहचान बैजनाथपुर निवासी राकेश कुमार मेहता की पत्नी आरती कुमारी (30) और युवक की पहचान झारखंड के रांची निवाली बाबुल उर्फ वरुण मुखर्जी के रूप में हुई है।
घटना गुरुवार रात की है, जिसका वीडियो शुक्रवार को सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि 12 से ज्यादा की संख्या में ग्रामीणों ने महिला और एक युवक को घेर रखा है। युवक के हाथ-पैर बांध दिए हैं।
महिला का पहला पति मांग से सिंदूर धोते दिख रहा है। इसके बाद लड़के के हाथ-पैर से रस्सी खोलता है। उसे सिंदूर देकर महिला की मांग में लगाने को कहता है। युवक से 5 बार मांग में सिंदूर भरवाया जाता है। शादी के बाद खड़े लोग ताली बजाते दिखते हैं। महिलाओं ने गीत भी गाया।
मारपीट और शादी की 3 तस्वीरें देखिए...



10 साल पहले महिला की हुई थी शादी
आरती कुमारी की शादी 10 साल पहले राकेश से शादी हुई थी। दोनों के 2 बच्चे हैं। एक 7 साल और दूसरा 9 साल का है। आरती का पति लॉर्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज के सामने चाय की दुकान चलाता है।
वहीं, चाय दुकान के सामने कैंटीन में बाबुल काम करता था। इसी दुकान में आरती और बाबुल की बातचीत शुरू हुई, फिर दोनों के बीच अफेयर शुरू हो गया था।

ग्रामीणों ने दोनों को जमकर पीटा
महिला की रिश्तेदारों और ग्रामीण ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति पकड़ा। इसके बाद युवक को अर्धनग्न किया और दोनों को जमकर पिटाई की, फिर जबरन दोनों की शादी करवाई। घायल पति-पत्नी को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
8 दिनों से पति से नहीं हो रही थी बात
आरती ने बताया कि 'पिछले 8 दिनों से पति विवाद चल रहा था। मैंने खाना भी छोड़ दिया था। गुरुवार की रात 9 बजे तेज भूख लगी तो बाबुल को फोन किया। वो कैंटिन से खाना लेकर पहुंचा था। इसी दौरान मेरे भसुर, ससुर समेत अन्य ग्रामीणों ने बाबुल को पकड़ लिया। इन लोगों ने उसकी पिटाई कर रूम में बंद कर दिया।'
'इसके बाद मेरे पति को फोन कर बुलाया गया। वो मौके पर पहुंचे और मारपीट की। फिर मेरे पति ने मेरी मांग धोई और बाबुल से शादी करवा दी गई।'

शिकायत मिलने पर की जाएगी कार्रवाई
बैजनाथपुर थाना प्रभारी चंद्रदीप प्रभाकर ने बताया कि 'महिला और युवक दोनों बालिग हैं। किसी ने अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं की है। शिकायत मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी