मुक्त चिकित्सा शिविर का होगा आयोजन ले सकेंगे सेवा का लाभ
मधेपुरा - आयुष नर्सिंग होम आजाद नगर मधेपुरा के द्वारा मुक्त चिकित्सा शिविर का आयोजन होने के जा रहा है,आयुष नर्सिंग होम के मैनेजर रामानंद कुमार ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य सिर्फ इसलिए है कि
खासकर गरीबों की सेवा के लिए समर्पित रहने वाले संस्थान आयुष नर्सिंग होम के बैनर तले गरीबों के लिए खासकर दूर दराज ग्रामीण क्षेत्र के लिए जो पैसा के चलते इलाज नहीं कर पाते हैं उनके लिए खासकर आयुष नर्सिंग होम हमेशा सेवा भाव में समर्पित रहते हैं जो शिविर लगने जा रहा है उनका पता है स्थान -सरकार पंचायत भवन, परमानन्द पुर, कुमारखंड, मधेपुरा
दिनांक -18.05.2025, रविवार,समय:-दिन के 11 बजे से 03 बजे तक
आप भी इस शिविर का लाभ ले सकते हैं!
अगर आप फोन से भी नंबर या किसी तरह की जानकारी लेना चाहते हैं आयुष नर्सिंग होम के मैनेजर
भाई रामानंद कुमार जी के मोबाइल नंबर:-9470620331 पर 24 घंटे सेवा के लिए संपर्क कर सकते हैं
एक बार फिर आप नंबर नोट कर लीजिए भाई रामानंद कुमार जी मोबाइल नंबर है:-9470620331