मुरलीगंज (मधेपुरा)। मधेपुरा-पूर्णिया एनएच 107 पर चांदपुर भंगहा के समीप बाइक से स्कूल जा रहे शिक्षक को रोक कर अपराधियों ने लूटपाट की कोशिश की।
जिसका विरोध करने पर अपराधियों ने उन्हें गोली मारकर घायल कर दिया। घटना गुरुवार सुबह छह बजे की है। गोलीबारी की आवाज सुन पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायल शिक्षक को तत्काल मुरलीगंज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
जहां प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। डॉक्टर के अनुसार कमर में दो गोली लगी है। अत्यधिक रक्तस्राव के कारण हालत गंभीर बनी हुई है।
घायल शिक्षक की पहचान अररिया जिले के भरगामा थाना क्षेत्र के टपड़ा टोला वार्ड 12 निवासी मो. वासिफ के पुत्र मो. जुनैद आलम के रूप में हुई है।जुनेद आलम जानकीनगर के मध्य विद्यालय चैनपुरा में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गुरुवार की सुबह पूर्णिया जिले के जानकीनगर थाना क्षेत्र के चांदपुर भंगहा के समीप बाइक सवार दो अपराधियों ने शिक्षक जुनैद आलम को रोककर हथियार के बल रुपये की डिमांड की। रुपये नहीं देने पर बदमाशों ने शिक्षक को बाइक से उतार दिया। हथियार देख डरकर भागने के क्रम में शिक्षक पर अपराधियों ने पीछे से गोली चला दिया। दो गोली शिक्षक के कमर के नीचे लगी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को अंजाम देकर दोनों अपराधी वापस जानकीनगर की तरफ फरार हो गए।अपराधी शिक्षक का बाइक और मोबाइल नहीं ले जा पाए। घटना की सूचना पर मुरलीगंज थाना और जानकीनगर थाना की पुलिस पहुंचकर छानबीन तेज कर दी है।मुरलीगंज थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी जानकीनगर थाना को दे दी गई है। हर बिंदु पर जांच की जा रही है। घायल शिक्षक का इलाज चल रहा है।