Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA/पूर्व मुखिया पति बमबम भगत हत्याकांड में चार अपराधी गिरफ्तार, दो कट्टा, 48 जिंदा कारतूस, दो बिंडोलिया, सात मोबाइल जब्त - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, May 18, 2025

MADHEPURA/पूर्व मुखिया पति बमबम भगत हत्याकांड में चार अपराधी गिरफ्तार, दो कट्टा, 48 जिंदा कारतूस, दो बिंडोलिया, सात मोबाइल जब्त

उदाकिशुनगंज अनुमंडल के आलमनगर प्रखंड अंतर्गत रतवारा थाना क्षेत्र के गंगापुर पंचायत के पूर्व मुखिया अर्चना कुमारी के पति संजय कुमार उर्फ बमबम भगत हत्याकांड मामले में पुलिस ने चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार बदमाशों में अपराधी सरगना प्रफुल्ल पटेल भी शामिल हैं. प्रफुल्ल पटेल पर आलमनगर और नदी नवगछिया (भागलपुर) थाने में आधा दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देशी कट्टा, 48 जिंदा कारतूस, दो बिंडोलिया, सात मोबाइल जब्त किया है. हत्या की वजह आपसी रंजिश बताया गया है.

बताया जा रहा है कि 2021 में गिरफ्तार अपराधी धर्मेंद्र के भाई की हत्या हुई थी. जबकि 2022 में प्रफुल्ल पटेल को जान से मारने की योजना बनाई गई थी. जिसमें बमबम भगत की संलिप्तता बताया गया. इसी रंजिश में बमबम भगत की हत्या होना बताया गया है. बमबम की हत्या सुपारी लेकर की गई थी. हत्या का सौदा कितने में तय हुआ था. फिलहाल इस बात का खुलासा पुलिस ने किया है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी होगी. उसके बाद पूरे मामले का खुलासा कर दिया जायेगा.

उदाकिशुनगंज के एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि बिहार पुलिस मुख्यालय एवं पुलिस उप-महानिरीक्षक कोशी क्षेत्र सहरसा के आदेशानुसार अपराध नियंत्रण हेतु फरार, सक्रिय एवं वांछित अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए मधेपुरा पुलिस द्वारा लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं. इसी सिलसिले में बमबम भगत हत्याकांड में विशेष छापेमारी अभियान के तहत चार बदमाशों की गिरफ्तारी की गई है. उल्लेखनीय हैं कि दिनांक 23 अप्रैल 2025 को समय करीब 09:30 बजे रात्रि में रतवारा थानान्तर्गत ग्राम सोनामुखी में संजय कुमार भगत उर्फ बमबम भगत को अपराधकर्मियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसके आलोक में मृतक की पत्नी अर्चना कुमारी के आवेदन पर रतवारा थाना में एक मामला दर्ज कराया गया. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मधेपुरा के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उदाकिशुनगंज के नेतृत्व में थानाध्यक्ष रतवारा एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी का एक टीम गठन किया गया. टीम द्वारा त्वरित एवं सराहनीय कार्य करते हुए तकनिकी एवं मानवीय अनुसंधान के क्रम में विशेष अभियान के तहत 17.05.2025 की रात्रि में अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु विशेष छापामारी अभियान चलाया गया. हत्याकांड में शामिल अपराधी धर्वेन्द्र कुमार पिता आनंदी मंडल गांव गंगापुर कोलवारा टोला वार्ड संख्या तीन थाना रतवारा को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार ध्रवेन्द्र कुमार के निशानदेही पर सोनू उर्फ मोनू कुमार पिता जयप्रकाश भगत गांव सोनामुखी वार्ड संख्या आठ थाना रतवारा को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार इन दोनों के निशानदेही पर प्रफुल्ल पटेल पिता कैलाश पटेल,धनंजय कुमार पिता सुशील यादव दोनों गांव गंगापुर लूटना टोला थाना रतवारा को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया हैं. इस मामले में 18 मई 2025 को रतवारा में मामला दर्ज किया गया है. हत्या कांड में संलिप्त अन्य अपराधियो को चिन्हित कर लिया गया हैं. जिसकी गिरफ्तारी जल्द ही सुनिश्चित कर ली जाएगी. अपराधी प्रफुल्ल पटेल का लंबा अपराधिक इतिहास रहा हैं तथा अन्य अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा हैं. एसडीपीओ ने बताया कि प्रफुल्ल पटेल के खिलाफ आलमनगर थाना में सात और नवगछिया नदी थाना में एक मामला दर्ज हैं. जिसमें हत्या के तीन मामले दर्ज हैं. छापेमारी अभियान में पुअनि सह थानाध्यक्ष रतवारा त्रिलोकीनाथ शर्मा,पुअनि अखिलेश कुमार थानाध्यक्ष आलमनगर,पुअनि रंजीत पासवान, पुअनि आशुतोष कुमार त्रिपाठी एवं थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.