Bihar News: सहरसा में एक अनियंत्रित ट्रक ने घर में घुसकर एक बुजुर्ग महिला को रौंद दिया. घटना बैजनाथपुर-सोनवर्षाराज मुख्य मार्ग पर बैजनाथपुर शर्मा टोला के पास रविवार दोपहर की है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सहरसा की ओर से सौरबाजार की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार ट्रक सड़क किनारे अपने दरवाजे पर बैठी एक बुजुर्ग महिला को रौंदते हुए घर में जा घुसी. जिससे बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है.
ट्रक चालक को लोगों ने पीटा, पुलिस के हवाले किया
जख्मी का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद स्थानीय आक्रोशित लोगों ने ट्रक चालक की जमकर पिटाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया है. घटना की सूचना पर पहुंची बैजनाथपुर थाना पुलिस ने चालक और ट्रक को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.
जिंदगी और मौत से जूझ रहा जख्मी
मृतक बुजुर्ग महिला की पहचान सहरसा नगर निगम के बैजनाथपुर वार्ड नंबर 22 निवासी मदन शर्मा की 65 वर्षीय माता उर्मिला देवी के रूप में हुई है. जबकि ट्रक ने पड़ोस के नवल शर्मा के घर को क्षतिग्रस्त करते हुए एक युवक मंगल चौधरी को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है. जख्मी युवक लार्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है.
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कुछ देर के लिए बैजनाथपुर- सोनवर्षाराज मुख्य मार्ग को जाम कर घटना का विरोध किया. आक्रोशित लोग दोषी ट्रक चालक पर कार्रवाई करते हुए मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे. जिसे बैजनाथपुर थाना पुलिस ने समझा बुझाकर शांत कराते हुए यातायात को बहाल कराया.
नहीं थम रहे सड़क हादसे
मालूम हो कि सौरबाजार से बैजनाथपुर के बीच बराबर सड़क दुघर्टना होती रहती है. इस वर्ष जनवरी से अब तक इस एक किलोमीटर के दायरे में आधा दर्जन से अधिक लोगों की जान सड़क दुघर्टना में जा चुकी है.