Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA/नाबालिग लड़की का नहाने के दौरान चोरी छिपे बनाया वीडियो, अब वायरल करने की दे रहा है धमकी - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, May 4, 2025

SAHARSA/नाबालिग लड़की का नहाने के दौरान चोरी छिपे बनाया वीडियो, अब वायरल करने की दे रहा है धमकी

सदर थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपनी नाबालिग लड़की का नहाने के दौरान चोरी छिपे वीडियो बनाने और ब्लैकमेलिंग करने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की है।

पीड़ित के आवेदन पर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है। उसने पडोसी राजू शर्मा पर आरोप लगाते कहा कि चोरी छिपे वीडियो बनाकर आम के टिकुला बहाने घर में घुस कहा की एक सप्ताह के भीतर एक लाख रुपया नहीं दिया तो फोटो और वीडियो वायरल कर देगें। मोबाइल फोन छिनतई के दौरान मारपीट के दौरान पति जख्मी हो गए।

मामले में राजु शर्मा, सोमेन शर्मा, सुरेश शर्मा, संतोष शर्मा पर रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है।