Purnia Murder News: पूर्णिया के मुफस्सिल थाना के रजीगंज पंचायत के टेटगमा में कथित तौर पर डायन बताकर एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई।
पूर्णिया में डायन के शक में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या।
Bihar News: बिहार के पूर्णिया से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, यहां एक ही परिवार के 5 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि हत्या अंधविश्वास के चक्कर में हुई है। घटना मुफस्सिल थाना के रजीगंज पंचायत के टेटगमा की है। यहां कथित तौर पर डायन बताकर 5 लोगों की हत्या कर दी गई।
रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 250 लोगों ने घर के पांचों सदस्यों को घेरकर पीटा और फिर जलाकर उन्हें मार डाला। इतना ही नहीं, इसके बाद उन्होंने शवों को गायब कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर एसपी, एएसपी समेत कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर मौजूद हैं।
नेटवर्क 10 की रिपोर्ट के अनुसार, मरने वालों में बाबूलाल उरांव, उनकी पत्नी सीता देवी, मां कातो मसोमात, बेटा मनजीत उरांव और बहु रानी देवी शामिल हैं। डायन के शक में लगभग 250 लोगों ने कथित तौर पर इन्हें घेरकर मारा। फिलहाल एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर जांच कर रही है। दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
रिपोर्ट के अनुसार, रात में लगभग 3:00 बजे गांव लोगों ने आदिवासी बाबूलाल उरांव उसकी पत्नी सीता देवी मां कातो मोसमात, बेटा मनजीत उरांव और बहू रानी देवी को घर से खींचा तालाब के पास खींचकर ले गए और वहां उनपर डायन का आऱोप लगाकर जमकर पीटा। इसके बाद उनके ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा कर मार डाला। इसके बाद शव को छिपा दिया। मौके पर कई थानों की पुलिस मौजूद है, अभी आगे की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार, कुछ दिनों पहले दोनों हिरासत में लिए गए औरोपी रामदेव उरांव के बेटे की मौत हो गई थी। इसके बाद उनका भतीजा भी बीमार था, उन्हें लगा कि सीता देवी , कातो देवी ने उसे बीमार किया है। अभी कुछ भी कहना जल्दीबाजी होगी, देखना है आगे क्या जानकारी सामने आती है।