Kosi Live-कोशी लाइव SUPAUL/मोहम्मद इजहार का IPL चेन्नई सुपर किंग्स में चयन होने पर मंत्री नीरज बबलू ने दी बधाई, चाचा ने क्या कहा? - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Monday, March 17, 2025

SUPAUL/मोहम्मद इजहार का IPL चेन्नई सुपर किंग्स में चयन होने पर मंत्री नीरज बबलू ने दी बधाई, चाचा ने क्या कहा?


Cricketer Mohammad Izhar: बिहार के सुपौल जिले के वीरपुर निवासी युवा क्रिकेटर मोहम्मद इजहार का चयन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम में नेट बॉलर के रूप में हुआ है.

इसको लेकर बिहार के मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा, "मैं इजहार को क्षेत्र और जिले का नाम रोशन करने के लिए बधाई देता हूं. हमें उम्मीद है कि वह भविष्य में भी इसी तरह खेलते रहेंगे और आगे बढ़ेंगे."

उन्होंने आगे कहा, "सबसे बड़ी बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खेल पर इतना ध्यान है वे खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हैं कि जूनून के साथ खिलाड़ी लगे रहते हैं. जो-जो खिलाड़ी आगे बढ़ रहे हैं सबकों सम्मानित किया जा रहा है. हम मोहम्मद इजहार को शुभकामनाएं देते हैं जब वह वापस आएंगे तो हम उन्हें सम्मानित करेंगे."

'अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जगह बनाएगा'

आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए चुने गए मोहम्मद इजहार के चाचा का कहना है कि परिवार और समाज में बेहद खुशी है. इजहार को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का बहुत शौक था. हम लोगों के बहुत मना करने पर भी वो नहीं मानता था. इसी चक्कर में उसने किशंनगज में पढ़ने के लिए कहा. किशंनगज में उसने पढ़ाई भी की और क्रिकेट भी खेला. उसके बाद कहीं भी इसका मैच होता था तो बुलाया जाता था.