Kosi Live-कोशी लाइव Bihar Police: 'अपराधी दिखाएं कट्टा तो सीधे गोली चलाएं', ADG कुंदन कृष्णन का पुलिसकर्मियों को आदेश - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Monday, March 17, 2025

Bihar Police: 'अपराधी दिखाएं कट्टा तो सीधे गोली चलाएं', ADG कुंदन कृष्णन का पुलिसकर्मियों को आदेश


ADG Kundan Krishnan: होली के दौरान बिहार में दो पुलिसकर्मी की हत्या के साथ साथ राजकीय पटना संयुक्त राज्य के 5 जिलों में पुलिस कर्मियों पर के साथ हाथापाई मामले में बिहार पुलिस अब एक्शन मूड में है.

पूरे दिन आज विधानसभा में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर हुए हंगामा के बाद पुलिस मुख्यालय एडीजी कुंदन कृष्णन (Kundan Krishnan) ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि अगर अपराधी पुलिसकर्मियों को कट्टा दिखाते हैं तो सभी पुलिसकर्मियों को पूरा आदेश दिया गया है कि सीधे वह गोली चलाएं.

रामनवमी और ईद को लेकर किया अलर्ट

एडीजी ने कहा कि कुछ असामजिक तत्व बिहार में दंगा फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. इस बात के इनपुट IB को मिली थी और इस इनपुट के आधार पर पूरे बिहार में सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किए गए. फिर भी कुछ जगहों पर आपराधिक घटनाएं हुईं, जिसमें हमारे परिवार के दो सदस्य को भी अपनी जान गवानी पड़ी. इन घटनाओं से हम लोगों ने सबक लिया है और आगे आने वाले दिन में रामनवमी और ईद के दौरान हम लोग सुरक्षा के लिहाज से और बेहतर इंतजाम करेंगे.

अपराधियों को एडीजे ने दी चेतावनी

कुंदन कृष्णन ने कहा कि होली के दौरान जिन अपराधियों ने आपराधिक घटना को अंजाम दिया है, उनकी पहचान कर उनके विरुद्ध स्पीडी ट्रायल चलाकर न्यायालय से उन्हें सजा दिलवाया जाएगा. इस दौरान इन्होंने यह भी कहा कि पुलिस अब गोली का जवाब गोली से देगी. आत्मरक्षा करने में कोई कोताही पुलिस अब नहीं बरतेगी. अररिया की घटना में बहुत सारे अपराधी पकड़े गए हैं. अब उनका क्या हश्र होगा यह पूरा बिहार देखेगा.