छातापुर( सुपौल )पी एस यादव राम टोला नरहेया विद्यालय में शनिवार को समारोह आयोजित कर वर्ग 1 से 5वीं कक्षा के छात्रों को वार्षिक परीक्षा 2025 का परिणाम सुनाया गया। तथा प्रगति पत्रक दिया गया। प्रधानाध्यापिका कंचन कुमारी के अध्यक्षता में आयोजित वार्षिक परीक्षा का परिणाम अभिभावक - शिक्षक के मौजूदगी में किया गया। उन्होंने कहा इस गांव के बच्चे में प्रतिभा की कमी नहीं है जरूरत है उनके प्रतिभा को पहचान कर निखारने की। उन्होंने बच्चे को प्रगति पत्रक देते हुए उज्वल भविष्य की कामना किया।वर्ग शिक्षकों ने अपने वर्ग के बच्चों के अभिभावकों को प्रगति पत्र दिखाए तथा उन्हें ये भी बताए कि उनका बच्चा वर्ग में अच्छा कर रहा है या नहीं। एच एम कंचन कुमारी ने कहा कि वार्षिक परीक्षा परिणाम में अधिकांश बच्चे ग्रेड ए, बी तथा सी से उत्तीर्ण हुए है।सहायक शिक्षक फैज अहमद ने कहा कि अभिभावको से अनुरोध किया कि बच्चे देश का भविष्य है हम सभी शिक्षक ईमानदारी से अपने कर्तव्य का पालन करते हुए बच्चे को शिक्षा देते है आप सभी भी नियमित रूप से ड्रेस में बच्चों को विद्यालय भेजे ताकि बच्चे का भविष्य बेहतर हो सके।मौके पर शिक्षिका पिंकी कुमारी चंचल कुमारी अध्यक्ष रामचंद्र राम रुकिया देवी बुधनी देवी सचिव रीता देवी चंडिका देवी पूनम देवी आदि मौजूद थे।
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें!Editor: Amar Akky
WhatsApp No:9570452002