संवाद सूत्र बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के मनोहर हाई स्कूल मेहता टोला मुख्य मार्ग में नहर के समय गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक बलेनो कर से 600 बोतल कोडिंग युक्त कफ सिरप के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार करने की हिरासत में शनिवार को भेज दिया है।
मिली जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक कार में भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडिंग नियुक्त कफ सिरप लेकर कुछ लोग जा रहे हैं। जिसको लेकर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बैजनाथपुर नहर के समीप से एक बेलेनो कार को रोका जिसमें तलाशी के दौरान 600 बोतल कोडिंग युक्त कफ सिरप बरामद हुआ। वही सोनबरसा थाना क्षेत्र के सोहा गांव निवासी स्व बिंदेश्वरी राम के पुत्र राजेश कुमार राम, नगर निगम सहरसा के कायस्थ टोला निवासी सुनील कुमार सिंह के पुत्र आकाश कुमार सिंह, सहरसा रेलवे कॉलोनी निवासी स्व वरुण भट्टाचार्य के पुत्र प्रसनजीत भट्टाचार्य को गिरफ्तार करते हुए विधि सम्मत कार्रवाई करने की हिरासत में भेज दिया है।
इस संबंध में बैजनाथपुर थानाध्यक्ष अमर ज्योति ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है जिसमें एक कार से 600 बोतल कोडिनयुक्त कफ सिरप के साथ तीन लोगो गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।