Saharsa News: बिहार के सहरसा जिले में तेज आंधी-तूफान और बारिश ने तबाही मचाई हुई है. आज अहले सुबह अचानक आई तेज आंधी के साथ बारिश के कारण जिले में एक दर्दनाक घटना हुई है. तेज आंधी चलने के साथ बारिश के दौरान एक घर की दीवार गिरने से घर में सो रही एक 48 वर्षीय महिला की मौत हो गई है. जबकि इस घटना में दो लोग घायल हो गए हैं. यह घटना सदर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर- 28 की है. मृतक महिला का नाम 48 वर्षीय रुखसाना खातून है. जबकि घायलों में 25 वर्षीय युवक मोहम्मद इकबाल और 20 वर्षीय युवती शहबाना शामिल है. जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
बताते चलें कि पिछले कई दिनों से राज्य में बारिश वाली स्थिति बनी हुई है. आसमान में बादल छाया रहा और राज्य के कई जिलों में बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट आई. तापमान की रफ्तार पर ब्रेक लगा. हालांकि, बेमौसम हुई बारिश ने किसानों का हाल बेहाल कर दिया. हुई बारिश से गेहूं की फसल को तो फायदा हुआ, लेकिन रबी फसलों को काफी नुकसान हुआ है. खासकर दलहन और तिलहन की फसलों को बारिश ने काफी क्षति पहुंचाई है.