Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA/सहरसा में सरकारी शिक्षक को गोलियों से भूना, घर से पुलिस थाने के लिए निकले थे - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, March 22, 2025

SAHARSA/सहरसा में सरकारी शिक्षक को गोलियों से भूना, घर से पुलिस थाने के लिए निकले थे


सहरसा जिले में बिहरा थाना क्षेत्र के बेला गांव के समीप अज्ञात अपराधियों ने घर से निकलकर बिहरा थाना जा रहे बेला निवासी शिक्षक रविंद्र कुमार उर्फ राजकुमार पासवान के सीने में गोली मार कर हत्या कर दी। दिनदहाड़े हुई हत्या से गांव में भय का माहौल बन गया है।



परिजनों के अनुसार, घर से निकलकर कुछ दूर आगे ही बढ़ा था कि आम बगीचा के पास एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली मारकर मौत के घाट उतार कर हवाई फायरिंग करते हुए भाग गया। सूचना मिलते ही बिहरा थाना पुलिस मौके पर पहुंच मामले की तहकीकात शुरू कर वरीय अधिकारी को मामले की जानकारी दी। उसके बाद सदर एसडीपीओ आलोक कुमार के नेतृत्व में एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच साक्ष्य संकलन में जुट गई। मृतक रविंद्र कुमार उर्फ़ राजकुमार पासवान मानव अधिकार आयोग जिलाध्यक्ष एवं अनुसूचित जाति शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सिसई विशिष्ट शिक्षक के पद पर कार्यरत थे।


घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घटना के विरोध में सहरसा सुपौल मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। लोगों ने कहा कि दिनदहाड़े हुई घटना ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। लोगों ने अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस के वरीय अधिकारी लोगों को समझाने बुझाने में लगे हैं।



वहीं, अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है। जानकारी के अनुसार, मृतक की पत्नी जिला परिषद का चुनाव लड़ चुकी थी। वहीं, कुछ आपसी विवाद और जमीन विवाद भी सामने आ रही है। पुलिस अनुसंधान में जुटी है। परिजनों के आवेदन या फर्द बयान के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा।