Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA/223 बोतल कोडिनयुक्त कफ सीरप के साथ चार तस्कर गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, March 5, 2025

SAHARSA/223 बोतल कोडिनयुक्त कफ सीरप के साथ चार तस्कर गिरफ्तार


सोनवर्षाराज. थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार डुमरा स्थित गिरिजा पेट्रोल पंप पर छापेमारी कर 223 बोतल कोडिनयुक्त कफ सीरप के साथ चार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि बीते सोमवार को रात्रि गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर डुमरा स्थित पेट्रोल पंप पर छापेमारी की गयी. जहां पेट्रोल पंप स्थित एक कमरे से 223 बोतल कोडिनयुक्त कफ सिरप बरामद किया गया. बरामद कफ सीरप को जब्त कर मौके से चार युवक को दो बाइक व तीन मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया. जिसकी पहचान डरहार थाना क्षेत्र के सतौर गांव निवासी विनोद यादव के पुत्र मनीष कुमार, सौरबाजार थाना क्षेत्र के भवटिया गांव निवासी शंकर झा के पुत्र प्रिंस रौशन उर्फ रौशन झा, सोनवर्षाराज थाना क्षेत्र के डुमरा गांव निवासी विजय महतो के पुत्र गौरव कुमार व रविंद्र महतो के पुत्र कुमार बालाजी के रूप में की गयी. जिसके विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.