सहरसा मे बीते 15 मार्च को गोली से जख़्मी युवक की मौत सोमवार को पटना के निजी अस्पताल मे इलाज के दौरान हो गयी। मौत की खबर सुनते ही परिवार मे मातमी सन्नाटा पसरा है। सदर थाना क्षेत्र के हक़पाडा वार्ड 05 निवासी 41 वर्षीय मो अफसर आलम शनिवार को इफ्तार का सामान लेकर कोशी चौक बाजार से लौटने के दौरान शिवपुरी रेलवे ढाला के पास बदमाशों ने उसपर दो गोली चला दी।
घायल अवस्था में युवक को पहले सहरसा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर उसे पटना रेफर कर दिया गया। 17 मार्च को पटना में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन नामजद आरोपियों में से एक मोहम्मद इजराइल को गिरफ्तार कर लिया है।
8-10 अज्ञात लोगों पर FIR दर्ज
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से महत्वपूर्ण सबूत जुटाए। पुलिस ने घटनास्थल से एक देसी कट्टा, एक खोखा कारतूस, तीन जोड़ी चप्पल, एक चश्मा और मृतक की बाइक बरामद की है।
मृतक के भाई के बयान पर सहरसा सदर थाना में 3 नामजद समेत 8-10 अज्ञात लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक कुमार के अनुसार, बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।
