Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR/तेजप्रताप की सुरक्षा से हटा वर्दी में ठुमके लगाने वाला बॉडीगार्ड, स्कूटी का चालान भी काटा, पटना पुलिस का एक्शन - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, March 16, 2025

BIHAR/तेजप्रताप की सुरक्षा से हटा वर्दी में ठुमके लगाने वाला बॉडीगार्ड, स्कूटी का चालान भी काटा, पटना पुलिस का एक्शन


Bihar News: राष्ट्रीय जनता दल(RJD) विधायक तेज प्रताप यादव ने अपने सरकारी आवास पर होली के दिन पुलिसकर्मी से जबरन डांस करवाया. जिसका वीडियो सामने आने के बाद से हंगामा मचा हुआ है. इसके बाद तेज प्रताप यादव पटना की सड़कों पर बिना हेलमेट स्कूटी चलाते दिखाई दिए.

इन दोनों मामलों में पटना पुलिस ने एक्शन लिया है.

तेज प्रताप के बॉडीगार्ड द्वारा डांस किए जाने को पटना पुलिस ने गंभीरता से लिया है. वर्दी में डांस के बाद पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने पुलिसकर्मी को तेज प्रताप की सुरक्षा से हटाने का निर्देश दिया है. उनकी जगह दूसरे कांस्टेबल को तेज प्रताप की सुरक्षा में लगाया गया है. बॉडीगार्ड दीपक कुमार को लाइन क्लोज भी कर दिया गया है.

तेजप्रताप का 4000 रुपये का चालान
इसके अलावा बिना हेलमेट स्कूटी चलाने के मामले में पटना एसएसपी ने ट्रैफिक एसपी को चालान करने का निर्देश दिया है. बता दें कि तेज प्रताप शनिवार को बिना हेलमेट के स्कूटी पर सीएम हाउस के पास घूम रहे थे. इसके अलावा जिस स्कूटी को तेज प्रताप चला रहे थे उसका इंश्योरेंस और पॉल्यूशन भी फेल था, जिसकी वजह तेज प्रताप के ऊपर 4 हजार का चालान हुआ है. 1 हजार रूपये बिना हेलमेट का, 1 हजार रुपये पॉल्यूशन का और 2 हजार रुपये इंश्योरेंस फेल होने का चालान किया है. तेज प्रताप का चालान नंबर BR 1603325031231631 है.

‘तेज प्रताप पर हो सख्त कार्रवाई’
बॉडीगार्ड दीपक कुमार पर एक्शन को लेकर रिटायर्ड एसीपी अजय कुमार सिंह ने कहा कि वर्दी की एक गरिमा होती है, हमारे लिए आचार संहिता होती है. पुलिस मैनुअल में लिखा है कि पुलिसकर्मियों को आचरण के खिलाफ कुछ नहीं करना चाहिए. अपने ही सुरक्षाकर्मी से ऐसा कुछ कहकर तेज प्रताप यादव ने अनादर दिखाया है. यह अस्वीकार्य है, मुझे लगता है कि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. तेज प्रताप यादव के इस कृत्य से हम आहत हैं. पुलिसकर्मी की कोई गलती नहीं है, उसने आदेश का पालन किया है. उसके खिलाफ कार्रवाई करना ठीक नहीं होगा और इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा.

 Il