मुंबई में हुआ था झगड़ा
घटना के संबंध में मृतक के बड़े भाई सकलू शर्मा ने बताया कि गांव के ही पड़ोस में रहने वाले अमरदीप शर्मा ने पीछे से कनपटी में गोली मार दी, जिससे संजू की मौत हो गई। उसने बताया कि वह मुंबई में रहता था। वहीं उसके साथ उसी के गांव का अमरदीप शर्मा भी रह कर मजदूरी करता था। मुंबई में ही किसी बात को लेकर दोनों के बीच आपसी विवाद और फिर मारपीट हो गई। अमरदीप शर्मा ने संजू को जान से मार देने की धमकी भी दी थी।
डीजे के आवाज में दब गई गोली की आवाज
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि सोमवार को गांव के ही मिथिलेश शर्मा के बेटे सुकसेन शर्मा की बारात गोगरी जमालपुर जानी थी। बारात जाने के लिए लोग तैयार हो रहे थे। वहीं डीजे भी बज रहा था। बारात जाने के लिए डीजे के पास ही मृतक संजू शर्मा खड़ा था। इसी दौरान पीछे से अमरदीप शर्मा ने संजू को कनपटी में गोली मार दी, जिससे संजू शर्मा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आरोपी अमरदीप शर्मा गोली मारकर वहां से फरार हो गया। गोली लगने के बाद स्थानीय लोगों ने उसे नजदीक के अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सक ने उसका प्राथमिक इलाज कर उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर, सलखुआ पुलिस घटना स्थल ओर अस्पताल पहुंचे।
क्या कहते हैं एसडीपीओ
घटना के संबंध में सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि आपसी विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। घटना का कारण मुंबई में मजदूरी के दौरान दोनों के बीच मारपीट की बात सामने आ रही है। पुलिस शव को आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।