सहरसा में विवाहित ने पति से विवाद के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना सदर थाना क्षेत्र के तिवारी टोला अवस्थित वार्ड 26 की है। मृतका की पहचान फाइनेंस कंपनी के मैनेजर अमृत सागर शुक्ला की पत्नी पूजा शुक्ला(27) के रूप में हुई है।
पति ने बताया कि रविवार को पड़ोस में एक शादी का रिसेप्शन था। मैं अपने बच्चों के साथ वहां खाना खाने गया था। घर लौटने पर पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। पूजा गुस्से में दूसरे कमरे में सोने चली गई। मैं भी बच्चों के साथ अलग कमरे में सो गया।
फंदे से लटका मिला शव
अमृत ने बताया कि सोमवार सुबह साढ़े 6 बजे पूजा के देर तक न जागने पर मैं उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया। कोई जवाब नहीं मिलने पर दरवाजा तोड़ा तो, अंदर पूजा का शव फंदे से लटका मिला। उसे तुरंत पास के मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना के समय सास-ससुर नहीं थे मौजूद
मृतका के सास ने बताया कि उनके भतीजे की शादी थी। जिसमें शामिल होने के लिए मैं अपने पति के साथ पूर्णिया गई हुई थी। सुबह जब बेटे ने फोन पर बताया कि पूजा घर में फंदे से लटक कर जान दे दी है। जिसके बाद मैं घर वापस लौटी हूं। उन्होंने बताया कि पूजा के तीन बच्चे है, दो लड़के और एक लड़की।
जांच में जुटी FSL की टीम
सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टि में घरेलू विवाद का मामला लग रहा है। एफएसएल की टीम को बुलाकर मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस हर पहलुओं पर जांच कर रही है। फिलहाल पति को हिरासत में लेकर पूछताछ में कर रही है।