Kosi Live-कोशी लाइव Saharsa News/ट्रेन की चपेट में आने से ट्रैक्टर चालक की मौत: सहरसा में पटरी पार करते समय हादसा, तीन बच्चे हुए अनाथ - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, March 30, 2025

Saharsa News/ट्रेन की चपेट में आने से ट्रैक्टर चालक की मौत: सहरसा में पटरी पार करते समय हादसा, तीन बच्चे हुए अनाथ


सहरसा-सुपौल रेलखंड पर शनिवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। रेल की पटरी पार करते समय जोगबनी-सहरसा एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान हरेराम साह (40) के रूप में हुई है।

ट्रेन की चपेट में आया ट्रैक्टर चालक

मृतक के पत्नी के भाई दिनेश साह ने बताया कि हादसा रात करीब 11 बजे हुआ। पूरा परिवार रेल पटरी पार कर घर जा रहा था। इसी दौरान हरे राम ट्रेन की चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल हरे राम को सहरसा सदर अस्पताल पहुंचाया। वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

हरे राम की मौत से परिवार में कोहराम

हरे राम सहरसा नगर निगम के हासा हकपाड़ा वार्ड 6 के रहने वाले थे। वह ट्रैक्टर चालक के रूप में काम करते थे। उनके तीन बच्चे हैं, जिनमें दो लड़के और एक लड़की। उसकी मौत से परिवार मे कोहराम मच गया है। परिवार वाले इस बात से चिंतित है कि आखिर परिवार का भरन पोषण कैसे होगा।

पुलिस मामले की जांच में जुटी

घटना की सूचना रेलवे पुलिस को दी गई। हालांकि, रेलवे पुलिस ने कहा कि यह क्षेत्र सहरसा सदर थाने के अधिकार क्षेत्र में आता है। जिसके बाद सदर थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची।

सदर थाने के सब इंस्पेक्टर कमलकांत तिवारी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।