सहरसा में किराए के मकान में विवाहिता का शव बरामद हुआ है। शनिवार की रात महिला का उसके पति से फोन पर झगड़ा हुआ था। इसके बाद उसने पंखे से फंदा लटका कर उसका फोटो पति मिथलेश को फोटो भेजा। मिथलेश ने जब मैसेज किया तो उसने रिप्लाई नहीं किया न ही फोन उठाया। थाेड़ी देर बाद जब वो घर पहुंचा तो उसने दरवाजा नहीं खोला। बार-बार फोन करने पर महिला ने फोन ऑफ कर लिया।
रात करीब 12 बजे उसका फोन ऑन हुआ। लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। इसके बाद मिथलेश पास में अपने दोस्त के घर सोने चला गया। सुबह जब वापस लौटा तो कमरे का दरवाजा बंद था। खिड़की से देखने की कोशिश की तो महिला का शव फंदे से लटका मिला। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई।
मृतका की पहचान बनमा इटहरी थाना क्षेत्र के कुसूमी गांव निवासी मिथलेश कुमार मिलन की पत्नी श्रुति कुमारी (22) के रूप में हुई है। उसका मायका समस्तीपुर के रोसड़ा में है।
2 बच्चे के पिता से की थी शादी
युवती ने 25 नवंबर 2023 में 2 बच्चे के पिता से कोर्ट मैरिज की थी। उसकी मुलाकात मिथलेश से फरवरी 2023 में वैष्णो देवी यात्रा के दौरान ट्रेन में हुई थी। बातों-बातों में दोस्ती हो गई और दोनों ने फोन नंबर एक्सचेंज कर लिया।
इसके बाद दोनों की फोन पर बात शुरू हो गई। युवती नेटवर्क मार्केटिंग का काम करती थी। वो बार-बार मिथलेश पर उससे जुड़ने का दबाव बनाती थी। मिथलेश के ब्लॉक करने पर भी वो उसका पीछा नहीं छोड़ी। नंबर बदल बदलकर उसको फोन करती थी। एक दिन उसने मिथलेश से अपने प्यार का इजहार किया और उससे शादी करने को कहा।
नवंबर 2023 में दोनों ने की कोर्ट मैरिज
मिथलेश ने इनकार करते हुए कहा कि मैं शादीशुदा हूं और दो बच्चे का बाप हूं। मैं तुमसे शादी नहीं कर सकता। लेकिन वो नहीं मानी और शादी का दबाव बनाने लगी। इसके बाद दोनों ने नवंबर 2023 में कोर्ट मैरिज कर ली। शादी के बाद मिथलेश उसे किराए के मकान में रखता था। घटना नगर निगम के वार्ड 19 की है।
मां ने की निष्पक्ष जांच की मांग
मृतका की मां अनीता देवी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि मिथलेश ने खुद को अविवाहित बताकर श्रुति से शादी की। एक साल बाद श्रुति को पता चला कि उसके साथ धोखा हुआ है। मां ने पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है।
पंखे से फंदा लटका कर भेजी थी फोटो
मृतका का पति मिथलेश कुमार मिलन ने बताया कि कल रात मैं कुछ काम से बाहर गया था। इसी बीच श्रुति ने फोन कर पूछा तुम कहा हो। मैं बोला काम से आया हूं थोड़ी देर में आता हूं। लेकिन उसने मेरी एक नहीं सूनी और झगड़ा करने लगी। इतने में मैंने फोन काट दिया। थोड़ी देर बाद उसने पंखे में फंदा लटका कर एक फोटो सेंड किया।
हांलाकि, वो अकसर झगड़े के बाद ऐसा हरकतें करती रहती थी। इसलिए मैंने उसे सीरियस नहीं लिया। काम निपटा के जब मैं घर पहुंचा तो वो दरवाजा नहीं खोल रही थी। मैंने बहुत बार फोन किया, लेकिन उसने जबाव नहीं दिया। मैंने पास की भाभी को भी फोन किया उन्होंने भी नहीं उठाया। इसके बाद मैं पास में अपने दोस्त मोहम्मद के घर जाकर सो गया। सुबह जब मैं वापस आया तो दरवाजा बंद ही था। फिर मैंने पुलिस को जानकारी दी।
24 मार्च को शिफ्ट हुआ था नए मकान में
मिथलेश ने बताया कि मेरी पहली पत्नी और बच्चे घर पर रहते है। शादी के बाद श्रुति को मैं पहले मधेपुरा के पार्वती साइंस कॉलेज के पास किराए के मकान में रखा। एक साल बाद उन्हें सहरसा के गांधी पथ स्थित किराए के मकान में शिफ्ट किया। लेकिन किसी कारणवश वहां से भी मकान खाली करना पड़ा। इसके बाद सहरसा के विद्यापति मोहल्ले के वार्ड नंबर 19 विनय मिश्रा के घर में किरायेदार के रूप मे 24 मार्च 2025 को शिफ्ट हुआ था।
जांच में जुटी FSL की टीम
सहरसा सदर थाने की पुलिस दोपहर 2:00 बजे पहुंची और मृतका के परिजन के पहुंचने पर कार्रवाई मे जुटी है। सदर थाना के सब इंस्पेक्टर कमल कांत तिवारी ने बताया कि बंद कमरे में डेड बॉडी मिली है। एफएसएल की टीम को बुलाया जा रहा है और मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।