सहरसा पुलिस ने सरकारी शिक्षक हत्याकांड में सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो सुपारी किलरों को गिरफ्तार कर लिया है। सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने प्रेस वार्ता में इस मामले की जानकारी दी।
घटना 22 मार्च की है। बिहरा थाना क्षेत्र के बेला वार्ड-10 के रहने वाले रविन्द्र कुमार उर्फ राजकुमार पासवान की हत्या कर दी गई थी। वे उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिसई में शिक्षक थे। वह सुबह अपने पैतृक गांव से सहरसा स्थित मकान की ओर बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने उन्हें सीने और कमर में गोली मारकर हत्या कर दी।
मृतक के पिता चुल्याह पासवान की शिकायत पर बिहरा थाना में केस दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक ने एसडीपीओ आलोक कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया। जांच में तकनीकी और मानवीय सूचनाओं के आधार पर दो शूटर दानिश खान और सिवि कुमार को गिरफ्तार किया गया।

एक लाख रुपए की मिली थी सुपारी
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि एक अन्य साथी के माध्यम से उन्हें शिक्षक की हत्या के लिए एक लाख रुपए की सुपारी मिली थी। इसके बाद तीनों ने मिलकर योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम दिया।
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया था। उन्होंने पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की थी। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल की टीम की भी मदद ली थी।
एसडीपीओ ने कहा कि कांड में प्राथमिकी अभियुक्त महादेव शर्मा बीते 23 मार्च को गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके है। दूसरे अभियुक्त सिकंदर उर्फ सिकंदर शर्मा बीते 29 मार्च को न्यायिक हिरासत में भेजा जा चूका है। तीसरा सच्चिदानंद उर्फ सदानंद पासवान ने पुलिस के बढ़ते दबाव की वजह से 29 मार्च को ही न्यायालय में आत्मसमर्पण कर चुके हैं।
आपसी रंजिश में हुआ था मर्डर
सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने कहा कि घटना का मूल कारण जमीन विवाद और आपसी रंजिश के कारण ही राजकुमार पासवान की हत्या कराई गई है। इस घटना में शामिल अन्य फरार अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने इस घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है और एक मोबाइल को जब्त की है।
टीम में पुलिस निरीक्षक सह बिहरा थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला, पुलिस अवर निरीक्षक विजय पासवान पुलिस अवर निरीक्षक ज्ञान रंजन कुमार और पुलिस अवर निरीक्षक खुशबू कुमारी सदर थाना सुमित अन्य पुलिस बल शामिल रहे।