Kosi Live-कोशी लाइव Madhepura/आइरा इंटरनेशनल पत्रकार संघ के होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, March 12, 2025

Madhepura/आइरा इंटरनेशनल पत्रकार संघ के होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया


आइरा इंटरनेशनल पत्रकार संघ के होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया

ब्यूरो रिपोर्ट:-रामानंद कुमार मधेपुरा



मधेपुरा :-शुक्रवार को जमकर प्यार और भाईचारे की बयार बही. शहर के जिला परिषद विवाह भवन प्रांगण में खूब रंग-गुलाल उड़े जबकि सभी ने एक-दूसरे को गले लग कर बधाइयों का आदान-प्रदान किया. सभी ने प्रेम और भाईचारे का संसार सजाने का संदेश दिया. संगठन के जिलाध्यक्ष मुरारी कुमार सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एकजुटता पर बल दिया. मुख्य संरक्षक प्रो. प्रदीप कुमार झा ने होली मिलन समारोह को संबोधित करते हुए पत्रकार एकता को मजबूती देने पर बल दिया. उन्होंने आपसी भाईचारे को पुख्ता करने की बात कही. आइरा पत्रकार संघ के होली मिलन समारोह में जिले के तमाम वरिष्ठ पत्रकार भी शामिल हुए. सभी ने रंग-गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की बधाई और शुभकामनाएं दी. इस कार्यक्रम में प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं बेब मीडिया के रामानंद कुमार,चंद्रमणि कुमार, आरजू अंसारी, अमित कुमार,प्रशांत कुमार, मनीष कुमार, आमिर आजाद सहित कई पत्रकार शामिल हुए.