पूर्णिया। Purnia News: रंगों का पर्व होली व जुमा एक दिन होने के कारण पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। सोमवार को जहां डीएम व एसपी ने संयुक्त रुप से पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की, वहीं मंगलवार को पूर्णिया परिक्षेत्र के डीआइजी प्रमोद कुमार मंडल ने पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा की मौजूद में जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की।
इस बार निलंबन नहीं नौकरी जाएगी
इस दौरान डीआइजी ने स्पष्ट बताया कि होली के दौरान तमाम पुलिस कर्मियों की छुट्टी रद्द रहेगी। इस दौरान विशेष परिस्थिति में भी अगर कोई पुलिस कर्मी बिना सूचना गायब पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ निलंबन नहीं बर्खास्तगी की कार्रवाई होगी। वर्दी में रहेंगे हर पुलिस कर्मीडीआइजी ने बैठक के दौरान होली की डयूटी के दौरान हर पुलिस कर्मियों को हर हाल में वर्दी में रहने का निर्देश भी दिया है।
वरीय अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान अगर कोई पुलिस कर्मी बिना वर्दी के मिलते हैं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। इसी तरह निर्धारित डयूटी प्वाइंट पर अगर निर्धारित समय से पहले कोई पुलिस कर्मी गायब पाए जाते हैं तो वे भी कार्रवाई के दायरे में आएंगे।
बोतल के साथ नाची तस्वीर तो पहुंचेंगे हवालात
डीआइजी ने पुलिस अधिकारियों को यह निर्देश भी दिया है कि वे वैसे वीडियो, तस्वीर पर पैनी नजर रखें तो नशे में धुत होकर बनाया जाता है और फिर इंटरनेट मीडिया पर शेयर किया जाता है।
डीआईजी ने ऐसे वायरल तस्वीर व वीडियो पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है। कनीय पुलिस अधिकारियों को पूरी मुस्तैदी के साथ हर गतिविधि की मानिटरिंग करने का निर्देश दिया है।