Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA/सहरसा में ट्रक से सामान उतारने को लेकर विवाद:दो पक्षों में लाठी-डंडों से मारपीट - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, March 13, 2025

SAHARSA/सहरसा में ट्रक से सामान उतारने को लेकर विवाद:दो पक्षों में लाठी-डंडों से मारपीट


सहरसा के सदर थाना इलाके के कहरा कुटी वार्ड नंबर-6 में ट्रक से सामान उतारने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ। विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। घटना का वीडियो गुरुवार को सामने आया। विवाद में 25 साल की अंशु कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना उस समय हुई जब अंशु के बड़े भाई ट्रक से सामान उतार रहे थे। दूसरे पक्ष से कहासुनी के बाद मामला बिगड़ गया। अंशु ने जब बीच-बचाव की कोशिश की तो विवाद और बढ़ गया। इसके बाद विपक्षी लोग उनके घर पहुंचे और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में अंशु का हाथ टूट गया।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

अंशु कुमार ने सहरसा सदर थाने में शिकायत की है। उन्होंने मो. मनाजिर, सद्दाम, गुड्डू, पप्पू, मुजाहिद और जाकिर पर हमला करने का आरोप लगाया है। सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

Sports