Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA/सैकड़ों छात्रों ने लिए छात्र राजद का सदस्यता:निखिल यादव - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, March 1, 2025

MADHEPURA/सैकड़ों छात्रों ने लिए छात्र राजद का सदस्यता:निखिल यादव


सैकड़ों छात्रों ने लिए छात्र राजद का सदस्यता:- निखिल यादव

मधेपुरा। शुक्रवार को छात्र राजद मधेपुरा जिलाध्यक्ष निखिल यादव के नेतृत्व में छात्र राष्ट्रीय जनता दल मधेपुरा जिला इकाई द्वारा पार्वती महाविद्यालय परिसर में शिविर लगाकर पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया गया।
छात्र राजद जिलाध्यक्ष निखिल यादव ने कहा कि सैकड़ों छात्रों ने लालू प्रसाद यादव के विचाराधारा एवम नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के 17 महीना के कार्यकाल में दिए गए 5 लाख नौकरियां व बेहतर चिकित्सा व्यवस्था एवं बेहतर बिहार के लिए संकल्पित व घोषित एजेंडा से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण कर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के हाथों को मजबूत बनाने का कार्य किए। सभी छात्रों ने एक स्वर में तेजस्वी यादव को आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री बनाने के लिए संकल्प लिया।
इस मौके पर छात्र राजद नेता रोशन कुमार, जिला मीडिया प्रभारी शिवशंकर कुमार, जिला महासचिव अमित आनंद, जिला महासचिव राहुल कुमार, जिला सचिव आलोक सिंह, मानव कुमार, निरंजन कुमार, अंकेश कुमार व दर्जनों छात्र मौजूद रहें।