Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR/कलवार समाज के भाजपा नेता को मंत्री नहीं बनाना, कलवार समाज का घोर अपमान - डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैन - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, March 1, 2025

BIHAR/कलवार समाज के भाजपा नेता को मंत्री नहीं बनाना, कलवार समाज का घोर अपमान - डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैन


कलवार समाज के भाजपा नेता को मंत्री नहीं बनाना, कलवार समाज का घोर अपमान - डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैन

एनडीए नेताओं को भुगतना पड़ेगा खामियाजा, आगामी चुनाव में - डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैन

कलवार समाज के राजस्व मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल के इस्तीफा से रिक्त हुए मंत्री पद पर सिर्फ़ कलवार का हक

ANA/Indu Prabha

पटना। कलवार समाज के लाल डॉ दिलीप जायसवाल ने अंतरात्मा की आवाज़ पर अपनी पार्टी भाजपा की नीति "एक व्यक्ति,एक पद" के कारण राजस्व मंत्री पद से स्वेच्छा से इस्तीफ़ा दिया। नीतीश सरकार में मंत्रीपद का विस्तार हुआ, जिसमें सात नए मंत्रियों ने शपथ लिया। सात में से एक भी मंत्री कलवार समाज से नहीं हुआ जो घोर निराशाजनक बातें हैं। कलवार समाज के कद्दावर नेताओं में पूर्व उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद और तेज तर्रार युवा भाजपा विधायक पवन जायसवाल जैसे नेता पूरे बिहार में लोकप्रिय हैं। बावजूद इसके इनमें से किसी एक को भी मंत्री नहीं बनाना कलवार समाज का घोर अपमान है, जिसे बिहार के कलवार समाज कदापि बर्दास्त नहीं करेगी। प्रतिक्रिया स्वरूप हो सकता है, इसका खामियाजा एनडीए की नीतीश सरकार को भुगतना न पड़ जाए। कलवार समाज के मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल इस्तीफ़ा दिए तो नियमानुसार कोई कलवार को ही मंत्री बना कर रिक्त पद को भरा जाता। ऐसा नहीं करने से एनडीए नेताओं ने कलवार समाज के प्रति अपना रुख स्पष्ट कर दिया, खामियाजा तो भुगतना ही पड़ेगा आने वाले विधान सभा चुनाव में।