Kosi Live-कोशी लाइव Madhepura Crime: कलयुगी बेटे ने इस लालच में पिता को उतारवाया मौत के घाट, हुआ खुलासा तो उड़े होश - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Friday, March 14, 2025

Madhepura Crime: कलयुगी बेटे ने इस लालच में पिता को उतारवाया मौत के घाट, हुआ खुलासा तो उड़े होश


बिहार के मधेपुरा जिले के कुमारखंड थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां एक बेटे ने अपने ही पिता की हत्या करवा दी. 48 वर्षीय किसान बुधु यादव की गला रेतकर हत्या कर दी गई. इस जघन्य अपराध को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने शव को बांसबाड़ी में फेंक दिया और फरार हो गए. घटना के बाद पूरे इलाके में मातम छा गया है.  

 

होली की खरीदारी कर लौट रहे थे मृतक
घटना गुरुवार देर शाम की है, जब बुधु यादव साइकिल से कुमारखंड बाजार से होली की खरीदारी कर अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान सुखासन हाट के पास घात लगाए बदमाशों ने धारदार हथियार से उनका गला रेत दिया. हत्या के बाद शव को बांसबाड़ी में फेंक दिया गया.

ग्रामीणों की सतर्कता से पकड़ा गया एक आरोपी
राहगीरों और ग्रामीणों ने शव देखकर शोर मचाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी. कुमारखंड और बेलारी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से एक बाइक बरामद की. कुछ देर बाद जब एक अपराधी बाइक लेने लौटा तो ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि हत्या के पीछे बुधु यादव का बेटा सुकेश कुमार, बहू काजल देवी, साला सौरव कुमार और ससुर बिपिन यादव शामिल हैं.  

पुलिस जांच में जुटी
घटना के तुरंत बाद पुलिस ने देर रात पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मधेपुरा एएसपी प्रवेन्द्र भारती ने बताया कि हत्या की वजह भूमि विवाद है. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश जारी है.  

गांव में छाया मातम
स्थानीय लोगों के अनुसार, बुधु यादव एक साधारण किसान थे और उनकी किसी से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं थी. उनकी हत्या से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, इस घटना ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है.