Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA/ BNMU मधेपुरा के छात्र राजद अध्यक्ष सोनू यादव ने किया रक्तदान - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, March 15, 2025

MADHEPURA/ BNMU मधेपुरा के छात्र राजद अध्यक्ष सोनू यादव ने किया रक्तदान


मधेपुरा/ मिस्टर पंडित के द्वारा भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय लालू नगर मधेपुरा छात्र राजद अध्यक्ष सोनू यादव को फोन आया कि उनकी धर्मपत्नी चंद्रकला देवी आजाद नगर निजी आस्था अस्पताल मे ऑपरेशन हुआ है जिनको एक यूनिट रक्त का सख्त जरूरत है हालत काफी खराब है, सोनू यादव ने अपने कई साथी से संपर्क किया लेकिन होली पर्व की वजह से जिला मुख्यालय में कोई उपस्थित नहीं थे ,तत्पश्चात खुद मानवता का परिचय देते हुए जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज मधेपुरा ब्लड बैंक में जाकर एक यूनिट रक्तदान कर जिंदगी बचाने का कार्य किया ।
युवा पीढ़ी के साथी से एक मैसेज देने का प्रयास किया कि हर एक युवा को साल में काम से कम दो बार रक्तदान करना चाहिए जिसे युवा स्वस्थ भी रहते हैं और जरूरतमंद व्यक्तियों का जान भी बचाया जा सकता है।
रक्तदान महादान है।
इस मौके पर टीपी कॉलेज अध्यक्ष नीतीश कुमार ,मधेपुरा कॉलेज अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ,दीपक यादव ,मिस्टर पंडित, मोहम्मद सद्दाम व अन्य साथी उपस्थित थे।