Kosi Live-कोशी लाइव Bihar/News: प्रेमिका के घर से निकलते ही प्रेमी पर टूट पड़े बदमाश, दौड़ा-दौड़ाकर चाकू से किया वार; फिर... - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, March 15, 2025

Bihar/News: प्रेमिका के घर से निकलते ही प्रेमी पर टूट पड़े बदमाश, दौड़ा-दौड़ाकर चाकू से किया वार; फिर...


संवाद सहयोगी,भागलपुर। भागलपुर के सबौर में एक दर्दनाक और सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। इस वारदात में प्रेम प्रसंग को वजह बताया जा रहा है। हत्या इतनी निर्मम थी कि युवक अपनी जान बचाने के लिए लंबी दूरी तक भागता रहा, लेकिन हमलावरों ने बेरहमी से उस पर चाकुओं से हमला जारी रखा। एनएच-80 पर गिरने के बाद हमलावरों ने उसे चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया।

युवक की पहचान और घटना का सिलसिला

  • मृतक की पहचान तपेश्वर कुमार (19 वर्ष) के रूप में हुई है, जो खंजरपुर निवासी राजेश कुमार रवि उर्फ मंटू चौधरी का पुत्र था। मंटू चौधरी अस्पताल में सरकारी कर्मचारी हैं। मृतक तपेश्वर गुजरात में इंटरमीडिएट का छात्र था और होली की छुट्टियों में अपने घर आया हुआ था।
  • गुरुवार की रात करीब 10 बजे जब परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे, तब तपेश्वर चुपचाप घर से बाहर निकला। उसने बाहर से मेन गेट में ताला लगा दिया ताकि परिवार का कोई सदस्य बाहर न आ सके। इसके बाद वह अपनी प्रेमिका से मिलने सबौर स्थित उसके घर पहुंचा।

प्रेमिका के घर से निकलते ही हमला

रात लगभग 1 बजे, जब वह प्रेमिका के घर से निकला, तभी रास्ते में केनरा बैंक के सामने नगर पंचायत सबौर के वार्ड नंबर 8 स्थित यात्री शेड के पास कुछ लोगों ने उसे घेर लिया।

अचानक उन लोगों ने उस पर चाकुओं से हमला कर दिया। हमले से बचने के लिए तपेश्वर भागने लगा, लेकिन हमलावर उसका पीछा करते रहे और लगातार चाकू से वार करते गए।

एनएच-80 पर गिरने के बाद निर्मम हत्या

भागते-भागते वह एनएच-80 पर पेट्रोल पंप के पास हीरो शोरूम के सामने तक पहुंच गया। यहां वह थककर बीच सड़क पर गिर पड़ा। तभी हमलावरों ने उसे घेर लिया और उस पर ताबड़तोड़ चाकू से वार किए।

इसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद घटनास्थल पर यात्री शेड से लेकर हीरो शोरूम तक सड़क पर फैला खून इस निर्ममता की गवाही दे रहा था।

पुलिस जांच शुरू, कस्टडी में प्रेमिका

जैसे ही घटना की सूचना पुलिस को मिली, सबौर थानेदार सूबेदार पासवान अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इसके बाद एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम, डीएसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की। इस हत्याकांड में प्रेमिका को भी हिरासत में लिया गया है, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। जांच के बाद हत्या की वजह का खुलासा हो सकेगा।