Kosi Live-कोशी लाइव Supaul News/स्कॉर्पियो पलटी, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल, रेफर - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, February 11, 2025

Supaul News/स्कॉर्पियो पलटी, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल, रेफर


त्रिवेणीगंज. थाना क्षेत्र के जागुर गांव में पिपरा त्रिवेणीगंज सड़क मार्ग एनएच 327ई पर मंगलवार सुबह पिपरा की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बंगाल नंबर स्कॉर्पियो चालक को नींद की झपकी आने के कारण पलट कर सड़क से नीचे गड्ढे में गिर गई. इस हादसे में एक व्यक्ति एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति मधेपुरा जिले के कुमारखंड थाना क्षेत्र के डियोढ़ी वार्ड नंबर 13 निवासी गौरीशंकर सिंह के 60 वर्षीय पुत्र गुड्डा सिंह को घायलावस्था में अनुमंडलीय अस्पताल लाया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें बाहर रेफर कर दिया. जख्मी गुड्डा सिंह के पुत्र यश ने बताया कि वह लखनऊ से स्कॉर्पियो चलाकर आ रहे थे. जैसे ही वे जागुर गांव के पुल के पास पहुंचे, अचानक उन्हें नींद की झपकी आ गई. जिसके कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई और गड्ढे में गिर गई. गाड़ी में तीन लोग सवार थे. थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो में सवार एक व्यक्ति जो जख्मी हुए हैं वे इलाजरत है घटना को लेकर किसी प्रकार की कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है मामले की जांच की जा रही है.