बिहार के पूर्णिया में लॉ कालेज रोड मे स्थित मंडल प्राइवेट लॉज में आग लग गयी। जिसमें दो लाख से ऊपर कैश के साथ लाखों के सामान जलकर राख हो गए। अगलगी के पीछे शार्ट- सर्किट को कारण बताया जा रहा है। इस दौरान आधा दर्जन गैस सिलिंडर भी ब्लास्ट किया। जिससे आसपास अफरा- तफरी मच गयी। घटना सुबह 9:30 बजे घटी। सूचना पर पच्चीस मिनट बाद पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। तब तक लॉज में रखे सारे सामान जलकर राख हो चुके थे। इस घटना में छात्रों के सर्टिफिकेट, किताबें, कपड़े सब जल कर राख हो गए।
35 कमरों का था लॉज
लॉज में कुल 35 कमरे है। जिसमें एक कमरे में कोचिंग चल रहा था। जबकि बाकी के कमरे में अधिकांश में छात्र रहते हैं। एक में व्यवसायी एवं एक कमरे में प्राइवेट नौकरी करने वाला रह रहे है। छात्र जानकीनगर, भवानीपुर, धमदाहा, अररिया एवं कुरसेला आदि जगहों से सम्बन्धित हैं। बताया जाता है कि लॉज के मालिक बाहर रहते हैं। छात्र छोटू कुमार लॉज की देखरेख करता है। इग्नू से पीजी कर रहे छात्र मुकेश कुमार के कमरे में विद्युत मीटर लगा है। जहां से स्पार्क हुआ और आग लग गयी। जब कमरे में आग लगी थी छात्र, क्लास करने गया था।
जान बचाकर भागे छात्र
आग लगते ही गैस सिलिंडर ब्लास्ट करने लगा। जिससे लॉज में रह रहे छात्र जान बचाकर भागे। सिलिंडर ब्लास्ट और लॉज में रखी बाइक में आग लगने से लपट काफी तेज हो गयी थी। बीस से पच्चीस मिनट में छात्रों के कैश, कपड़े, सामान एवं दस्तावेज पूरी तरह जल गए। छात्रों के शरीर में पहने कपड़े ही बच पाए। सबसे अधिक क्षति लॉज में रह रहे व्यवसायी भरत कुमार की हुई। 44 हजार कैश के साथ उनकी बाइक और कमरे में रखे सामान आग की भेंट चढ़ गए।
दाखिले के लिए रखे रूपये जले
भवानीपुर डुमरा निवासी पवन कुमार ने बताया कि वह कल ही बीएड में दाखिले के लिए घर से 20 हजार रूपये लाया था। अगलगी में वह भी जल गया। उसी तरह कंसल्टेंसी का काम करने वाले गुड्डू कुमार का 44 हजार कैश आग की भेंट चढ़ गया। अगलगी में बाकी के पांच से दस हजार कैश, दर्जन भर से ऊपर साइकिल, 30 गैस सिलेंडर, एक बाइक, खाने- पीने के सामान, बिस्तर, कपड़े आदि सब के सब को आग ने अपनी लपेट में ले लिया। पूर्णिया सदर के सीओ ने घटना स्थल पर पहुंच छात्रों का हाल लिया।