Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA/खून से लथपथ मिला इंटर के छात्र का शव:सहरसा में परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, February 22, 2025

SAHARSA/खून से लथपथ मिला इंटर के छात्र का शव:सहरसा में परिजनों ने जताई हत्या की आशंका


सहरसा में सड़क किनारे मिले अज्ञात युवक की शव की पहचान हो गई है। घटना सौरबाजार थाना इलाके के बैजनाथपुर सोनवर्षा राज मुख्य मार्ग की है। परिजन ने शव की पहचान के बाद हत्या की आशंका जताई है और पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है।

मृतक की पहचान सौरबाजार थाना क्षेत्र के कढ़ैया पंचायत के कचरा गांव निवासी सौरव कुमार के रूप में हुई है। वह इंटर द्वितीय वर्ष का छात्र था। सौरव गुरुवार शाम को साइकिल से घर से निकला था। अगले दिन शुक्रवार की सुबह उसका शव बैजनाथपुर-सोनवर्षाराज मुख्य मार्ग के किनारे खून से लथपथ अवस्था में मिला।

परिजन ने हत्या की जताई आशंका

मृतक के चाचा और अन्य रिश्तेदारों का कहना है कि सौरव की हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंका गया। उनका मानना है कि यह घटना को सड़क दुर्घटना का रूप देने की कोशिश है। मृतक की जेब से पर्स और मोबाइल फोन गायब मिले हैं। उसकी साइकिल भी नहीं मिली है।

सौरबाजार थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह मामला सड़क दुर्घटना का है या हत्या का। उन्होंने कहा कि आवेदन के आलोक मे जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की सच्चाई सामने आएगी।