Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR/परीक्षा केंद्र पर मैट्रिक की छात्रा ने खाया जहर, मजिस्ट्रेट से शो कॉज; 3 मेंबर कमेटी करेगी जांच - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, February 22, 2025

BIHAR/परीक्षा केंद्र पर मैट्रिक की छात्रा ने खाया जहर, मजिस्ट्रेट से शो कॉज; 3 मेंबर कमेटी करेगी जांच


बिहार के अरवल में स्वतंत्रता संग्राम गोदानी सिंह महाविद्यालय स्थित परीक्षा केन्द्र पर मैट्रिक परीक्षा के अंतिम दिन शनिवार को परीक्षा देने आयी एक छात्रा ने जहर खा ली। जिससे परीक्षा हॉल में कुछ देर के लिए अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी। आनन फानन में उक्त छात्रा को परीक्षा केंद्र में उपस्थित वीक्षक एवं महिला सिपाही द्वारा इलाज करने के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां इलाज किया गया। वर्तमान में छात्रा का इलाज एक निजी क्लीनिक में चल रहा है। सूचना के बाद सदर थाने के पुलिस पदाधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे एवं पूरी घटना के बारे में जानकारी ली।

इस संबंध में जिलाधिकारी कुमार गौरव ने बताया कि इस मामले में तीन सदस्यी जांच टीम गठित कर पूरी जानकारी मांगी गयी है। साथ ही परीक्षा केन्द्र पर तैनात स्टैटिक दंडाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछा गया है। किस परिस्थिति में छात्रा कीटनाशक दवा लेकर परीक्षा केन्द्र में पहुंची इसकी जांच कमेटी के द्वारा की जाएगी। बाद में जिलाधिकारी के निर्देश पर सखी वन स्टॉप सेंटर के परियोजना प्रबंधक सिंपु कुमार ने अस्पताल जाकर बीमार छात्रा की काउंसलिंग की। उन्होंने बताया कि परीक्षा में असफल होने के डर से छात्रा काफी घबरायी हुई थी।

नर्वस होने की वजह से शनिवार को वह अपने साथ चूहा मारने वाली कीटनाशक दवा लेकर परीक्षा केन्द्र में पहुंची थी और परीक्षा शुरू होने से पहले ही दवा खाली। जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। छात्रा की तबीयत खराब होने के बाद आनन फानन में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। परीक्षा केंद्र के अंदर छात्रा के द्वारा जहर खाने को लेकर परीक्षा केंद्र के विधि व्यवस्था एवं अन्य तैयारी पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।

परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले मुख्य द्वार पर सभी छात्रों सघन जांच की जाती है इसके बावजूद भी छात्रा जहर लेकर परीक्षा केंद्र में चली गई। सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर समीम के द्वारा बीमार छात्रा का समुचित इलाज किया गया। साथ ही चिकित्सक के द्वारा इसकी सूचना सदर थाने को दी गई। चिकित्सक ने बताया कि छात्रा जहर खाई है उसकी मात्रा कम है। जहर का मात्र अधिक रहता तो छात्रा की जान जा सकती थी।

सदर अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि छात्रा रानी कुमारी खतरा से बाहर है इसके अलावे गोदानी सिंह महाविद्यालय से परीक्षा दे रहे दो छात्रा को भी तबीयत खराब हुई है। बीच परीक्षा से उक्त दोनों को भी सदर अस्पताल में लाया गया जहां इलाज किया गया। सदर अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि अन्य दो छात्रा की तबीयत खाली पेट रहने की वजह से बिगड़ी है। उन्होंने बताया कि खाली पेट की वजह से पेट में दर्द चक्कर आना उल्टी होना बेहोश होना पैनी अटैक है। इलाज के बाद दोनों को छुट्टी दे दिया गया।