सहरसा के सदर थाना क्षेत्र के डुमरैल में जमीन विवाद को लेकर हथियारबंद बदमाशों ने एक परिवार के घर पर हमला कर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। वहीं पीड़ित परिवार ने सदर थाने से लेकर पुलिस अधीक्षक को मामले से अवगत करवाया है। हालांकि सदर थाने की पुलिस ने घटना स्थल से 3 खोखा बरामद कर मामले जांच शुरू कर दी है।
वार्ड 26 की रहने वाली मोसोमात मंजू देवी ने सदर थाने में लिखित शिकायत की है। इसमें उन्होंने कहा कि अशोक राम, मनोज चौधरी, मदन यादव, अशोक चौधरी और साजन पासवान से बीते कई सालों से जमीनी विवाद चल रहा है। इन्हीं लोगों ने बदमाशों को बुलाकर फायरिंग करवाई है। इसको लेकर पीड़ित परिवार ने सदर थाने के अलावा पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।
इधर, सूचना मिलते ही सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया है। सहरसा एसपी हिमांशु ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। सहरसा सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने कहा कि जमीनी विवाद में गोलीबारी का मामला सामने आया है। उन्होंने बताया कि गोली चलाने वालों के खिलाफ जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।