Kosi Live-कोशी लाइव Madhepura/भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय लालू नगर मधेपुरा के 6 वा दीक्षांत सामारोह में स्नेहा राज ने पॉलिटिक्स साइंस से पी• जी• उपाधि प्राप्त की... - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, February 20, 2025

Madhepura/भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय लालू नगर मधेपुरा के 6 वा दीक्षांत सामारोह में स्नेहा राज ने पॉलिटिक्स साइंस से पी• जी• उपाधि प्राप्त की...


भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय लालू नगर मधेपुरा के 6 वा दीक्षांत सामारोह में स्नेहा राज ने पॉलिटिक्स साइंस से पी• जी• उपाधि प्राप्त की...

रिपोर्ट :-रामानंद कुमार

मधेपुरा नगर परिषद अंतर्गत वार्ड न 15 नीवसी अमेश कुमार यादव व पूनम कुमारी { शिक्षिका } की सबसे छोटी सुपुत्री स्नेहा राज ने भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय डिपार्टमेंट के पॉलिटिकल साइंस विभाग से पी• जी• की डिग्री फर्स्ट क्लास से पास करके आज भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के 6वा दीक्षांत सामारोह में डिग्री प्राप्त की जिससे घर में सभी हर्ष का माहौल है ओर सभी ने स्नेहा को बधाई दी है ओर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है...

घर के सदस्य बताते हैं स्नेहा शुरू से ही पढ़ने में काफी लगनशील रही है ओर खुद पर निर्भर होकर उसने काफी आगे बढ़ी है सभी लोगों को स्नेह पर नाज है स्नेहा शुरू से ही प्रोफेसर बनना चाहती है ओर शिक्षा के क्षेत्र में एक अलग कुछ करना चाहती है..

स्नेहा काफी सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती हैं इसलिए वो पोलिटिकल साइंस ही शुरू से ही चुनी है ओर आगे चलकर समाज सेवा करना भी उसका लक्ष्य है...

स्नेहा बताती है की इस सफलता के लिए मैं अपने माता - पिता भाई बहन सहित उन सभी को धन्यवाद देती हूँ जो मुझे सदा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है..