सहरसा - हर साल की तरह इस साल भी महाशिवरात्रि पर मानस मंदिर में गुरुवार को पूजा एवं भंडारा आयोजित किया गया। शिव मंदिर में सुबह से शाम तक भक्तों की भीड़ लगी रही। दर्शन-पूजन और प्रसाद ग्रहण करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी रही। देर शाम तक भजन के साथ-साथ भंडारा चलता रहा है। इस दौरान शहर के दर्जनों लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया। मौके पर समाजसेवी मन्नू सिंह , गौरव सिंह, गौरी शंकर सिंह , आशुतोष आनंद, अभिषेक आनंद, ऋषभ राज, सनी सिंह (राज), आशीष कुमार झा , रिंकू पांडेय ,नीरज कुमार आदि सहित भक्त मौजूद रहे।
Thursday, February 27, 2025
News Desk/सहरसा/ मानस मंदिर में भंडारे का हुआ आयोजन
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें!Editor: Amar Akky
WhatsApp No:9570452002
