महाशिवरात्रि पर भिरखी में एक दिवसीय मैया जागरण का हुआ आयोजन
रिपोर्ट :-रामानंद कुमार
मधेपुरा :- सदर थाना अंतर्गत भिरखी के महादेव मंदिर प्रांगण में महाशिवरात्रि के अवसर पर एक दिवसीय मैया जागरण का आयोजन किया गया। जिसमे शिव भक्तो ने रात भर विभिन्न शिव भक्ति गानों का आनंद लिया। मुख्य अतिथि समाजसेवी प्रिंस गौतम ने फीता काट कर उद्घाटन किया।और समस्त ग्रामीणों द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न गांवों की शिव भक्तो ने रात भर झूमें। इस अवसर पर मुख्य विशेष अतिथि के रूप में कई गन्यमान लोग उपस्थित थे। इसके अलावा, विशिष्ट अतिथियों में शिव भक्तो शामिल थे।
