Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA/सहरसा में घर में लगी आग में जिंदा जली लड़की, आधी रात को मचा कोहराम, मवेशियों की भी मौत - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, February 26, 2025

SAHARSA/सहरसा में घर में लगी आग में जिंदा जली लड़की, आधी रात को मचा कोहराम, मवेशियों की भी मौत


बिहार सहरसा में एक घर में भीषण आग लग गयी जिसकी चपेट में आकर एक लड़की जिंदा जल गयी. जबकि तीन मवेशी झुलस गए. घटना सौरबाजार थाना क्षेत्र के कांप पश्चिमी पंचायत स्थित वार्ड नंबर 11 की है. मंगलवार की देर रात को यह हादसा हुआ है. खाना खाकर पूरा परिवार सो चुका था. इस दौरान जल रहे अलाव से आग लग गयी और देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया.

घर में सो रही किशोरी की मौत

घर में सो रही एक 12 वर्षीय बच्ची की झुलसकर मौत हो गई . जानकारी के अनुसार कांप पश्चिमी गांव में रंजीत ठाकुर मंगलवार की रात खाना खाने के बाद पूरा परिवार सो रहे था. बगल में मवेशी बंधे हुए थे. जबकि इस जगह से मच्छर भगाने के लिए अलाव जल रहा था. देर रात अलाव से आग घर में लग गई और पूरे घर को आग ने अपनी जद में ले लिया. जिससे घर में ही सो रही रंजीत ठाकुर की 12 वर्षीय पुत्री मीनाक्षी कुमारी की मौत झुलस कर हो गई.

मवेशियों की भी मौत

अगलगी की इस घटना में घर के अंदर ही बंधी दो बकरी की भी मौत हो गई. जबकि एक गाय झुलकर जख्मी हो गई है. परिजनों ने बताया कि आग लगने के बाद बिजली का तार भी जलकर गिर गया, जिसमें करंट दौड़ रहा था. करंट के कारण भी नुकसान पहुंचा है. यदि वहां मौजूद लोग सूझबूझ से काम नहीं करते तो बड़ा हादसा हो सकता था.

मुआवजा दिलाने का आश्वासन मिला

इधर, आग लगने की सूचना पर सौरबाजार पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की के अधजले शव को कब्जे में लिया. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. अंचलाधिकारी विद्याचरण और स्थानीय मुखिया अरेन्द्र यादव ने भी घटनास्थल पहुंचकर परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है.